दिल्ली हिंसा: भीम आर्मी ने UN को लिखा पत्र, कहा- भारत में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन


नयी दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि वह ‘भारत में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन’ की जांच करें। उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद आजाद ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं लिख रहा हूं तो अब तक 45 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और हर घंटे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। पुरुषों को पीट-पीटकर मारा जा रहा है और महिलाओं तथा लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है।’’




चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘ हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और अपना घर छोड़कर जा रहे हैं... और अब तक राज्य प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है।’’ चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ‘ मूक दर्शक’ बनी रही। दलित संगठन के प्रमुख ने आरोप लगाया कि दिसंबर में इस कानून पर हस्ताक्षर होने के बाद से देश में सामाजिक-राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि देश में ‘राज्य प्रायोजित अत्याचार ऊंचाइयां’ छू रहा है।