गांवों में ड्रेनेज सिस्टम विकसित किये जाने की जरूरत : योगी

लखनऊ  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इससे गांवों के सुंदर और स्वच्छ दिखने के साथ ही संचारी रोग से भी बचाव में मदद मिलेगी।
श्री योगी ने रविवार को यहां संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं विशेष जेई टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ भी अभियान है। राज्य सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में अभियान चलाकर बड़ी संख्या में शौचालय बनवाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जायेंगे। आवश्यकता है कि गांवों में ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाए, जिससे गांव स्वस्थ सुन्दर हो सकें।
उन्होने कहा कि पिछले साल संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियानों के उत्साहजनक परिणाम सामने आए और दिमागी बुखार की रोकथाम में अभूतपूर्व सफलता मिली। दिमागी बुखार के रोगियों की संख्या में 56 प्रतिशत की कमी तथा इससे होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत की कमी आयी है।
श्री योगी ने इस माैके पर स्वास्थ्य, नगर निगम, कृषि, पशुधन, दिव्यांगजन, सशक्तीकरण, स्वच्छ भारत मिशन, बाल विकास पुष्टाहार, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के स्टालों का निरीक्षण करने के साथ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भी अवलोकन किया। गौरतलब है कि आज से 31 मार्च तक संचारी रोग नियंत्रक दस्तक एवं विशेष जेई टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।