गूगल मैप पर नहीं दिखेंगे श्रीरामलला



अयोध्या : रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री रामलला के पास लगे प्रतिबंध को लेकर भले ही तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार से बदलाव नहीं किए जा सकता है। बल्कि सुरक्षा और सख्त करते हुए इंटरनेट द्वारा ट्रेस किए जा रहे लोकेशन को भी गूगल मैप से हटा दिया जाएगा। क्योंकि पहले भी रामजन्मभूमि आतंकी रडार पर रहा है और गूगल मैप से ही पूर्व में आतंकी परिसर तक पहुंच पाए थे जिसको लेकर अधिकारी काफी सतर्क हैं और जल्द ही इस कार्रवाई को भी पूरा कर लिया जाएगा।
रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद राम जन्मभूमि परिसर व अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। वही राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भगवान श्री राम लला को परिसर के अंदर ही दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए जाने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसके साथ ही अब रामलला को नए सुरक्षा घेरे के मुताबिक रखा जाएगा साथ ही गूगल मैप पर मिल रही रामलला की लोकेशन को लेकर भी सुरक्षा की तैयारी की जा रही है 25 मार्च को भगवान श्री राम लला को नया स्थान पर शिफ्ट किए जाने के पूर्व ही सुरक्षा संबंधित बैठक की जाएगी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया जा सकता है।
रामजन्मभूमि परिसर एसपी सुरक्षा के मुताबिक रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन में लगे सुरक्षा मैं किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी ना ही बदलाव किया जाएगा बल्कि अस्थाई भवन में विराजमान हो रहे भगवान श्री राम लला की सुरक्षा का नया खेरा भी तैयार किया जा रहा है इसके साथी इंटरनेट पर मिल रहे रामजन्मभूमि की लोकेशन को लेकर संबंधित अधिकारी को पत्र भी भेजा जाएगा जिससे एलोकेशन भी हटाया जा सके।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने बताया कि भगवान श्री रामलला को 25 मार्च को नए स्थान पर सेट किए जाने के पूर्व ही सुरक्षा संबंधित बैठक किया जाएगा जिसमें परिसर की सुरक्षा के साथ नए स्थान पर रामलला की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की जानी है। जिसको लेकर जल्द ही ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी अयोध्या पहुंच रहे हैं।