हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मझगवा क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि धगवा निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार बीमार पत्नी सरोज को बाइक पर राठ कस्बा इलाज कराने जा रहा था । जैसे ही वह गांव के बाहर निकला उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे शिवकुमार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी।
उन्होंने बताया कि सरोज को गंभीर हालत में सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया है। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेने के बाद उसे छोड दिया। चालक को छोड़े जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया । बाद में राठ के पुलिस उपाधीक्षक के समझाने-बुझाने के बाद जाम हट सका।
हमीरपुर के राठ में बाइक सवार युवक की मृत्यु, ग्रामीणों ने लगाया जाम