जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में पुलिस ने एक कुन्तल से अधिक गोमांस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लक्खू उर्फ एकलाख, दानिश कुरैशी तथा शहंशाह कुरैशी निवासी ग्राम धमौर खास को गिरफ्तार कर उनके घर से एक कुन्तल 20 किलो गोमांस बरामद किया है। इसके अलावा चाकू, बाका, तराजू बाट लकड़ी का ठेहा एवं 1260 रुपये जब्त किया है। आरोपी घर में ही गोवंश काटकर उसका मांस बेच रहे थे।
जौनपुर में गोमांस के साथ तीन गिरफ्तार