कोरोना : आरएसएस की बेंगलुरु में होने वाली बैठक स्थगित


नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बेंगलुरु में होने वाली तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह सुरेश 'भैया जी' जोशी ने यहां ट्वीटर पर कहा, “ महामारी कोविड-19 की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के निर्देशों और परामर्श के प्रकाश में बेंगलुरु में होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक को स्थगित किया जाता है।”
श्री जोशी ने सभी स्वयंसेवकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता लाने और इस चुनौती का सामना करने के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करें।
आरएसएस की सर्वोच्च निर्णयकारी संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक बेंगलुरु में 15-17 मार्च को होनी थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और संगठन महासचिव बी एल संतोष को भी भाग लेना था। प्रतिनिधि सभा के बौद्धिक सत्र में दिल्ली में हालिया हिंसा, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली थी।