कोरोना को शिकस्त देने का मिशन मोदी, लॉकडाउन की तैयारी में हिन्दुस्तान?


किसी भी लड़ाई में सेनापति जितना आक्रमक और सूझबूझ वाला होता है लड़ाई को जीतना भी उतना ही आसान हो जाता है। कोरोना के खिलाफ भारत के युद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आक्रमक भूमिका निभाई। भारत अगर कोरोना से लड़ने में विश्वगुरू बना है तो इसमें बड़ा योगदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहा है। पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जिस तरह से आगे आकर मोर्चा संभाला और कोरोना के खिलाफ पूरे देश को टिप्स भी दी। देश में तेजी से फैलते कोरोना की रोकथाम के लिए देश कितना संजीदा है उसकी बानगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नमस्ते करने वाली नसीहत। जब से कोरोना ने दस्तक दी है, पीएम मोदी ने खुद आकर लोगों को इस वायरस के बारे में छोटी-छोटी लेकिन जरूरी सलाह देने में आगे रहे हैं। ऐसे वक्त में जब कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार चला गया है। प्रधानमंत्री एक बार फिर इसे लेकर देशवासियों से बात करने वाले हैं। आज रात आठ बजे पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जिसके बारे में ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी गई। इस ट्वीट में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 19 मार्च, 2020 की रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जबसे कोरोना ने देश में दस्तक दी है तब से मोदी सरकार इससे निपटने के लिए लगातार कदम उठा रही है। चाहे कोरोना प्रभावित देशों से भारतीयों को लाना हो या फिर कोरोना को लेकर जागरूरता फैलाना या इसकी रोकथाम के लिए ऐहतियाती कदम। सरकार इसे लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सार्क देशों के प्रमुखों को भी संबोधित किया था और कोरोना के खिलाफ जंग में साथ आने की अपील की थी। कल पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की थी। बैठक में कोरोना के खिलाफ तैयारी और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। पीएम ने आम नागरिकों, स्थानीय समुदायों, संगठनों के साथ मिलकर योजना बनाने पर जोर दिया। कोरोना के खिलाफ जागरूरता फैलाने के लिए पीएम मोदी लगातार सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एक डाक्टर के प्रयासों से देश को अवगत कराया और डाक्टर के प्रयासों की तारीफ भी की।अगर देश का प्रधानमंत्री हौसला बढ़ाए तो वो कौन सा नागरिक नहीं होगा जो तन-मन-धन से देश की सेवा के लिए नहीं जुटेगा।इटली से लौटे एक लड़की के पिता ने मोदी सरकार को बेटी का दूसरा पिता कहा। दरअसल, इटली  में फंसे लोगों को भारत लाया गया था, जिसमें इनकी बेटी भी थी। जिस पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया- हमारे नागरिकों की मदद के लिए जो संभव होगा करेंगे। ऐसी कोशिशें टीम वर्क की वजह से ही संभव हो पा रही हैं। एक यूजर ने कोरोना वायरस का हल खोज लेने की अपील की तो पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि रिसर्चस, इनोवेटर्स और टेक लवर्स आगे आएं और एक बेहत पृथ्वी बनाने के लिए सुझाव दें। देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से ही तमाम एक्सपर्ट से लेकर सरकार तक यही सलाह दे रही है कि आप अपने घरों में रहें. लोगों से दूर रहें, भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं।  इसका असर कई राज्यों में दिखा भी है और स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल बंद कर दिया गया है। हालांकि, ये सब अभी तक सीमित दर्जे पर हुआ है, ऐसे में क्या प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लोगों से लॉकडाउन की अपील कर सकते हैं, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं।