कोरोना: सेना ने अधिकारियों की भर्ती के लिए एसएसबी बैच स्थगित किये

नयी दिल्ली  सेना ने देश में कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के चलते अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित सभी सर्विस सेलेक्श्न बोर्ड (एसएसबी) बैच में चयन प्रक्रिया 20 मार्च से स्थगित करने का निर्णय लिया है।
सेना के अनुसार 20 मार्च से शुरू होने वाले एसएसबी बैच की चयन प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित की जा रही है। इसके बारे में उम्मीदवारों को नये सिरे से सूचित किया जायेगा।
सेना ने स्पष्ट किया है कि जिन बैच की चयन प्रक्रिया आज से शुरू हुई है उन्हें स्थगित नहीं किया गया है और वह प्रक्रिया जारी है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि एसएसबी की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है अभी केवल उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को अस्थायी तौर पर स्थगित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार लेह स्थित सेना की इकाई में तैनात एक जवान में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसके बाद वहां सभी एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं।