कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संसद सत्र जल्द समाप्त किए जाने की उठी मांग


नयी दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए संसद के मौजूदा सत्र को जल्दी स्थगित किए जाने की मांग की। हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्थगन इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी भट्टाचार्य ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि सदस्यों को हर दिन सुबह कई दस्तावेज मिलते हैं। लेकिन यह पता नहीं होता कि उन दस्तावेजों की साफ-सफाई (सेनेटाइजेशन) हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि मंत्री सहित सभी सदस्य उन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से सत्र को स्थगित करने का अनुरोध किया था लेकिन उसके बाद भी इसे स्थगित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सदन को जल्दी स्थगित किए जाने की मांग की। सभापति नायडू ने कहा कि सत्र स्थगित किया जाना कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सेनेटाइजर दिए गए हैं। शून्यकाल में ही भाजपा के विनय पी सहस्त्रबुद्धे ने देश में थैलेसीमिया के बढ़ते मामलों का जिक्र किया और कहा कि यह एक वंशानुगत बीमारी है जिस पर काबू पाया जा सकता है। भाजपा सदस्य ने कहा कि अगर पति और पत्नी दोनों इस बीमारी से पीड़ित हैं तो उनके बच्चे के इस बीमारी से पीड़ित होने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस पर काबू पाने के लिए साइप्रस ने कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि साइप्रस के कानून का अध्ययन कर यहां भी कुछ जिलों में प्रायोगिक आधार पर उसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने इस बीमारी के संबंध में जागरूकता पैदा करने और शादी के पहले जांच कराने का सुझाव दिया। 


शून्यकाल में ही सपा के रेवती रमन सिंह ने देश में कैंसर के बढ़ते मामलों का जिक्र किया और कहा कि हर साल 12 लाख लोगों की मौत इस बीमारी के कारण हो जाती है। उन्होंने आरंभिक जांच कराने पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति संवेदनशील है जहां जांच नहीं होती। सिंह ने आगाह करते हुए कहा कि अगर जल्दी ही कार्रवाई और रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो आने वाले वर्षों में स्थिति भयावह हो सकती है। उन्होंने आयुष्मान योजना की सीमा पांच लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख किए जाने का सुझाव दिया ताकि गरीबों को इलाज कराने में आसानी हो। शून्यकाल में ही भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने फास्ट फूड के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसका बाजार तेजी से बढ़़ने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कई कंपनियां अमेरिका में कुछ और मापदंड अपनाती हैं जबकि यहां उनके मापदंड बदल जाते हैं।