कुछ लोकप्रिय सामानों का स्टॉक खत्म, आपूर्ति सुनिश्चित करने का कर रहे प्रयास : अमेजन इंडिया


नयी दिल्ली। अमेजन इंडिया के गोदामों से कुछ लोकप्रिय सामानों का स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनी ने कहा कि उत्पादों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए वह विक्रेता सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रही है। सामान की आपूर्ति के लिए वह अतिरिक्त क्षमता बना रही है। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। कंपनी सामान्य जरूरत के उत्पादों की कीमत कृत्रिम तरीके से बढ़ने से रोकने की पूरी कोशिश कर रही है। इस संबंध में कंपनी ने अपनी नीति के अनुरूप हजारों वस्तूओं को अपने मंच से हटा दिया है।


अमेजन इंडिया ने सोमवार को अपने ब्लॉग में कहा कि वह कोरोना वायरस के फैलाव को कम से कम करने की पूरी कोशिश कर रही है। वह इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित लोगों की पूरी मदद कर रही है। हाल में उसने लोगों के ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़त देखी है, लेकिन यह लघु अवधि की घटना है। कंपनी ने 14 मार्च तक के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कहा, ‘‘ मौजूदा वक्त में हमारे पास कुछ सामानों विशेषकर घरेलू खान-पान की वस्तुओं का स्टॉक खत्म हो गया है। इसी वजह से हमें सामान की आपूर्ति में भी सामान्य से ज्यादा वक्त लग रहा है।’’


कंपनी ने कहा, ‘‘ हम अपने विक्रेता सहयोगियों के साथ लगातार काम कर रहे हैं ताकि हमारे सभी उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। आपके सभी ऑर्डर की आपूर्ति करने के लिए हम अतिरिक्त क्षमता बनाने पर काम कर रहे हैं।’’ अमेजन ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की भी पूरी कोशिश कर रही है कि इस महामारी के दौरान सामान्य जरूरत के सामानों की कीमत कृत्रिम तौर पर ना बढ़े। इसलिए कंपनी ने हजारों सामान को अपने मंच से हटा दिया है।