नोएडा थाना फेस 3 पुलिस का हुआ बदमाशों से मुठभेड़, 2 बदमाश घायल अवस्था में पकड़े गए
 



नोएडा। जब से गौतमबुद्ध नगर को कमिश्नरेट घोषित किया गया है तब से यहां पुलिस फुल एक्शन में है। बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए यहां पुलिस द्वारा कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में यहां पुलिस बल मुस्तैद है और बदमाशों से जमकर लोहा ले रही है। कमिश्नरेट में अब तक पुलिस द्वारा कई मुठभेड़ हो चुके हैं और यह मुठभेड़ का सिलसिला अभी तक लगातार जारी है। कमिश्नरेट पुलिस बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। चाहे धर-पकड़ का मामला हो, चाहे मुठभेड़ का मामला, पुलिस किसी तरह से बदमाशों को आजाद नहीं रहने देना चाहती है। यही वजह है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में अपराधों का ग्राफ कम हो रहा है और लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसता जा रहा है। उधर, बदमाश भी कमतर नहीं है। वह इतनी आसानी से कमिश्नरेट गौतम बुद्ध को छोड़ना नहीं चाहते और अपराध की वारदात को अंजाम देने में भी जुटे रहते हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />


बीती रात थाना फेस 3 नोएडा पुलिस से 2 शातिर किस्म के लुटेरे/वांछित अपराधी से  मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ के  बाद घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से 1 तमंचा 12 बोर , 2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस , 1 तमंचा 315 बोर 2 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस व 3 लूट के मोबाइल फोन, 18 हजार रूपये नगद लूट गये तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद नम्बर यूपी 81 सीटी 8014 बरामद की गयी है। बदमाशों द्वारा सवारियो को अपनी गाडी में बैठाकर उनके साथ अवैध शस्त्रों के बल पर लूटपाट जैसा जघन्य अपराध  किया जाता था।