वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ ने कोविड 19 के चलते आस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद खुद को दिन के लिये अलग थलग कर लिया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अपने अपने घरों में ही रहेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के जनसंपर्क प्रबंधक रिचर्ड बूक ने स्टफ डाट काम डाट एनजेड से कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अपने अपने घरों में ही रहेंगे।’’ न्यूजीलैंड टीम को आस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने थे लेकिन चैपल . हैडली श्रृंखला पहले मैच के बाद ही रद्द कर दी गई।
तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को अलग रखा गया था जिनके गले में खराश थी लेकिन बाद में कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव निकला। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आकलैंड स्थित अपने मुख्यालय में सभी कर्मचारियों को घरों से काम करने के लिये कहा है।