नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी देश जैसे संबंध चाहता है। विदेश राज्य मंत्री बी मुरलीधरन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी देश जैसे संबंध चाहता है। हमारी अटल स्थिति यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के मुद्दों, यदि कोई हों तो उन्हें आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।’’उन्होंने बताया कि इस तरह का अनुकूल माहौल तैयार बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है और वह भारत के विरूद्ध किसी भी प्रकार से सीमापार से आतंकवाद के लिए अपने नियंत्रणाधीन किसी भी क्षेत्र के उपयोग की अनुमति नहीं दे। मुरलीधरन ने कहा कि इसमें विश्वसनीय, प्रामाणिक और स्थायी ठोस कार्रवाई करना भी शामिल है।