आज थाना जारचा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में 2 बदमाश को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़ी गाड़ियों से तेल की चोरी करते थे। गिरफ्तार बदमाश नन्हे पुत्र इंतजार व वसीम पुत्र शौकीन है। जबकि तीन बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये। उनके के कब्जे से कैंटर न0 यूपी 15 डीटी 2539 जिसमें एक केन प्लास्टिक लगभग 50 लीटर डीजल तेल, एक बाल्टी कीप लगी हुई तथा 02 तमंचे 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।