पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद कर बढ़ाने का माकपा ने किया विरोध

नयी दिल्ली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद कर बढ़ाये जाने की तीखी आलोचना की है और कहा है कि यह एक तरह का अपराध है क्योंकि इससे न केवल महंगाई और बढ़ेगी बल्कि महंगाई की मार झेल रहे लोग और परेशान हो जाएंगे।
माकपा पोलित ब्यूरो ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि पेट्रोल पर विशेष उत्पाद कर दो रुपए से बढ़ाकर आठ रुपये कर दिया गया है जबकि डीजल पर चार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह पेट्रोल पर 22.98 रुपये उत्पाद कर देने होंगे और डीजल पर 18.83 रुपये उत्पाद कर देने होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2014 से जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से पेट्रोल पर 142 प्रतिशत और डीजल के दामों पर पर 429 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। पार्टी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वैसे ही खराब दौर से गुजर रही है, इस वृद्धि से हालात और खराब होंगे। पार्टी ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें इतनी गिर गई हैं तो उपभोक्ताओं को लाभ देने की जगह उल्टे उन पर बोझ बढ़ा दिया गया है।