फर्रूखाबाद में अध्यापिका के आत्महत्या करने के मामले में ,तीन गिरफ्तार

फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस किरायेदार की प्रताड़ना के चलते अध्यापिका द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में गुरूवार को फर्रूखाबाद के कमालगंज कस्बा से ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसकी दो बेटियों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फर्रूखाबाद के कमालगंज कस्बा के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी श्याम सिंह वार्मा की पत्नी अनीता वर्मा हरदोई जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती थी। वह कस्बा सण्डीला के मोहल्ला अशरफ टोला में किराए के मकान में रहती थी। होलिकोत्सव के पहले अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनीता वर्मा ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसके कमालगंज स्थित मकान में ब्यूटी पार्लर संचालिका शालिनी भदौरिया और उसकी दो पुत्रियों प्रिया और प्रीति काफी समय से किराए पर रह रही थी और मकान खाली न/न करने पर वाद-विवाद भी हुआ था। इसी कारण तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में हरदोई पुलिस आज मोहल्ला शास्त्रीनगर से ब्यूटी पार्लर संचालिका और
उसकी दो पुत्रियों को गिरफ्तार करके अपने साथ हरदोई ले गयी।