पोरेल के पंजे से बंगाल ने कर्नाटक पर कसा शिकंजा

कोलकाता, ईशान पोरेल (39 रन पर पांच विकेट) की बदौलत बंगाल ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन कर्नाटक को पहली पारी में 122 रन पर समेट कर मैच पर शिकंजा कस लिया।
बंगाल ने पहली पारी में अनुस्तुप मजूमदार के 207 गेंदों में 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 149 रनों की बदौलत 312 रन बनाए और पोरेल की घातक गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक की पहली पारी को महज 122 रन पर समेट दिया तथा 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
बंगाल की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चार विकेट महज 72 पर खो दिए लेकिन इसके साथ ही उसकी बढ़त 262 रन की हो गयी है। दिन का खेल खत्म होने तक सुदीप चटर्जी 40 रन और अनुस्तुप एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले कर्नाटक की तरफ से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने 31, अभिमन्यु मिथुन ने 24, कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने 14 और मनीष पांडे ने 12 रन बनाए। बंगाल की तरफ से पोरेल के पांच विकेट के अलावा आकाश दीप ने 30 रन देकर तीन विकेट और मुकेश कुमार ने 46 रन देकर दो विकेट लिया।
बंगाल की दूसरी पारी में मनोज तिवारी 13 और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 11 रन बनाकर आउट हुए। कर्नाटक की तरफ से मिथुन ने नौ रन देकर तीन विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।