वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा और इलिनोइस से प्राइमरी चुनाव जीतकर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की अध्यक्ष रोन्ना मैक्डेनियल ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक तौर पर संभावित उम्मीदवार बनने पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प को बधाई।’’73 वर्षीय ट्रम्प को रिपब्लिकन पार्टी का संभावित उम्मीदवार बनने के लिए कोई खास मुकाबले का सामने नहीं करना पड़ा और फ्लोरिडा एवं इलिनोइस के नतीजे पहले से ही स्पष्ट थे।
मैक्डेनियल ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी एकजुट है, जमीनी स्तर पर हमारा अभियान अच्छे तरीके से चल रहा है तथा हम चार और वर्षों के लिए तैयार हैं।’’वहीं, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्मोन्ट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स के खिलाफ मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से फ्लोरिडा और इलिनोइस में प्राइमरी चुनाव जीत लिया है। इसके साथ ही वह डेमाक्रेटिक पार्टी का उम्मीदावार बनने की ओर एक कदम आगे बढ़ गए हैं।