पुलिस के साथ मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग के चार शार्प शूटर पकड़े गए


नोएडा।  चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में सुन्दर भाटी गैंग के चार शार्प शूटर /बदमाश, एक स्विफ्ट कार नं0 डीएल 2सी एयू 1280 व 04 पिस्टल मय 09 जिन्दा कार0 व 4 खोखा कार0 के साथ थाना इकोटेक तृतीय पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है।  थाना इकोटेक -3 पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम गौतमबुद्धनगर के द्वारा चैकिग के दौरान  थाना इकोटेक -3 क्षेत्र केडी- पार्क चैकी  के सामने 130 मीटर रोड पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने एवं मुठभेड़ करने के दौरान सुन्दर भाटी गैंग के चार शार्प शूटर /बदमाश पकड़े गए। उनके पास से एक शिफ्ट कार नं0 डीएल 2सी एयू 1280  व 04  पिस्टल मय 09 जिन्दा कार0 व 4 खोखा कार0 बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य भाडे पर सुपारी लेकर हत्या करने का कार्य करते हैं । पूछताछ के दौरान सदस्यो द्वारा सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य अवधेश उर्फ अन्नी नि0 औरंगाबाद बुलन्दशहर जो कि वर्तमान में जनपद अलीगढ की जेल में निरूद्ध है के इशारे पर नरेन्द्र यादव उर्फ लाला उर्फ फौजी पुत्र शेर सिहं नि0 सिंघावली अहीर थाना सिंघावली अहीर जनपद - बागपत के द्वारा अपने पत्नी एवं ससुर से डिस्पूट के चलते  अपनी पत्नी पिंकी एवं ससुर रामेश्वर नि0 ग्राम ददआर थाना अतलौली जनपद अलीगढ की न्यायालय में तारीख के दौरान हत्या करने के लिये 10 लाख रूपये की सुपारी दी गयी,  जिसमें से 4 लाख रूपये एडवांस के रूप में राजू भाटी के द्वारा प्राप्त करने की बात कबूल की गयी। बाकी 6 लाख रूपये हत्या करने के बाद रकम प्राप्त करने की बात प्रकाश में आयी। लाला उर्फ फौजी का अपनी पत्नी एवं ससुर से विवाद चल रहा है। फौजी की पत्नी एवं ससुर जनपद अलीगढ में रहते है एवं न्यायालय मे अभियोग भी विचाराधीन हैं।  विवाद के चलते लाला उर्फ फौजी जेल गया था। अभियुक्तगण के द्वारा जनपद  नोएडा में  भी कई हत्या की गयी है एवं जनपद के विभिन्न थानो में हत्या लूट , हत्या का प्रयास, फिरौती लेने आदि अभियोग पंजीकृत है । सुन्दर भाटी गैंग के लिये काम करने की बात भी प्रकाश में आयी है । अभियुक्तो का काफी लम्बा अपराधिक इतिहास है ।