राजस्थान में नगर निगम के पांच अप्रैल को होंगे चुनाव

 



जयपुर राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित छह नगर निगमों में आम चुनाव आगामी पांच अप्रैल को कराये जायेंगे।



राज्य निर्वाचन आयुक्त पी एस मेहरा ने आज यहां प्रेस कॉफ्रेंस में इसकी घोषणा की। श्री मेहरा ने बताया कि राज्य के जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर एवं कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए आगामी पांच अप्रैल को मतदान सुबह सात से सायं पांच बजे तक कराया जायेगा जबकि सात अप्रैल को मतगणना होगी।



उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी और 23 मार्च तक सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे जबकि छब्बीस मार्च को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। इसके अगले दिन 27 मार्च को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।



उन्होंने बताया कि इन निगमों के महापौर के लिए निर्वाचित पार्षदों द्वारा 16 अप्रैल सुबह दस से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। महापौर के चुनाव के लिए आठ अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी तथा नौ अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी जबकि तेरह अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।



श्री मेहरा ने बताया कि निगम मुख्यालय में ही उपमहापौर के लिए 17 अप्रैल को निर्वाचित सदस्यों (पार्षदों) द्वारा चुनाव होगा। इसके लिए सुबह दस बजे बैठक प्रारंभ होगी और पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। दोपहर दो बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और अपराह्न ढाई बजे से सायं साढ़े पांच बजे के बीच मतदान होगा तथा परिणाम जारी कर दिया जायेगा।