नयी दिल्ली देश में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस घातक वायरस से उत्पन्न स्थिति को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
श्री मोदी ने ट्वीट किया कि सरकार देश में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कोविड-19 नोवेल कोराना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है। सभी मंत्रालयों और राज्यों में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहु स्तरीय कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये कदम व्यापक रूप से उठाए गये हैं, जिनमें वीजा पर रोक से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने शामिल है।
श्री मोदी ने जनता से इससे भयभीत नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा, “भयभीत नहीं हों, हां सावधानियां बरतें। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री विदेश यात्रा नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा, “ मैं देशवासियों से आग्रह करता हूँ गैर-जरुरी यात्रा न करें। हम बड़ी सभाओं को टालकर इसे फैलने से रोक सकते हैं और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।”
देश में कोराना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई हैं।