शक्कर सस्ती, खोपरा बूरा महंगा

इंदौर,  सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत नरमी दर्ज की गई। इस दौरान शक्कर ऊंची खुलने के बाद नरमी लिए बताई गई। खोपरा बूरा में पूछपरख बढ़ने से भाव तेजी लिए रहे।
स्थानीय किराना बाजार में शक्कर में भाव मजबूती पर खुलकर कम हुए। सोमवार को शक्कर 3430 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 3440 से 3480 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। कारोबारियों के अनुसार कारोबार शक्कर मिलों द्वारा भाव कम करके नरमी के आसार बने है। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही।
खोपरा बूरा में खरीदी बताई गई। इसमें व्यापार 2600 से 4050 रुपये की रंगत पर खुलने के बाद अंतिम दिन 2650 से 4150 रुपए होकर बिका। खोपरा गोला में लिवाली रहीे। कारोबार में खोपरा गोला 128 से 145 रुपये प्रति किलो बिका। हल्दी में लग्नसरा लिवाली रही जिससे भाव मजबूत बोले गए। व्यापार में खड़ी हल्दी 110 से 133 रुपये के स्तर पर बिकी।