मुंबई कोरोना वायरस की चिंता में दुनिया भर के शेयर बाजारों में आयी सुनामी के कारण देश में भी लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में हाहाकार जारी रहा।
शुरू के छह-सात मिनट के भीतर सेंसेक्स और निफ्टी दस फीसदी टूट गए जिसके कारण कुछ देर के लिए कारोबार रोक दिया गया है। बीएसई का सेंसेक्स 1564 अंक की गिरावट के साथ 31214.13 अंक पर खुला और देखते ही देखते 3200 अंक से ज्यादा टूट कर 29564.58 अंक तक लुढ़क गया। सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर बाजार में लोअर सर्किट लग जाने से कारोबार रोकना पड़ा। उसे समय सेंसेक्स 9.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29687.52 अंक पर था।
निफ्टी भी 482.55 अंक की गिरावट में 9107.60 अंक पर खुला और 9 बजकर 21 मिनट तक 10.07 अंक की गिरावट के साथ 8624.05 अंक तक उतर गया। इसके बाद निफ्टी में भी कारोबार रोक देना पड़ा।
कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार करीब 25 फीसदी टूट चुके है।