भोपाल, कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने वाले वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
श्री सिंधिया के साथ केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आए हैं। विमानतल पर श्री सिंधिया का प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे खुले वाहन में सवार होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हो गए। उनके स्वागत में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं।
वे विमानतल से लगभग पंद्रह किलोमीटर का फासला जुलूस की शक्ल में तय करके प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। श्री सिंधिया अाज रात्रि यहीं पर रुकेंगे और कल भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा निर्वाचन के लिए अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।
श्री सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार राजधानी भोपाल आए हैं।