कैथल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के एक मुख्य कैशियर के खिलाफ 43़ 76 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यूएचबीवीएन के चीका उप मंडल के मुख्य कैशियर हरि किशन के खिलाफ यह मामला एसडीई की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार तीन मार्च को चार्टर्ड अकाउंटेंट ने एसडीई राहुल कुमार वर्मा को बताया कि खातों में गड़बड़ी है औैर उप मंडल में नकद प्राप्तियों व बैंक में जमा रकमों के बीच बड़ा अंतर है। और जांच में पता चला कि कार्यालय में प्राप्त 43़ 76 लाख रुपये न तो बैंक में जमा किये गये थे और न ही कार्यालय की तिजोरी में थे। जांच में यह भी पाया गया कि इसके लिए लाइनमैन हरी किशन जो मुख्य कैशियर भी था, जिम्मेेदार था और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने रकम बैंक में जमा करा दी। इसके बाद एसडीई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता (ऑपरेशन सर्किल कैथल) ने बताया कि पंचकूला स्थित मुख्य कार्यालय सेे खातों की समुचित जांच के लिए विशेष ऑडिट टीम भेेजने का अनुरोध किया गया है और अन्य कोई भी कर्मचारी अनियमितताओं में संलिप्त पाया गया तो जांच कराई जाएगी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूएचबीवीएन के कर्मचारी पर 43़ 76 लाख की हेराफेरी का मामला दर्ज