आशुतोष कुच्छल अध्यक्ष व नरेन्द्र गोयल को बनाया संरक्षक


मुुजफ्फरनगर। वैस्टर्न यू.पी.स्मॉल स्टील रोलिंग मिल्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेन्द्र गोयल (दुर्गा इस्पात) को संरक्षक, आशुतोष कुच्छल (बाबा बार एण्ड एंगल) को अध्यक्ष, दीपक बंसल (बंसल उद्योग) को मंत्री  चुना गया एवं कैप्टन अजय को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर एसोएशन के नवनिर्वाचित संरक्षक नरेन्द्र गोयल (दुर्गा इस्पात) ने कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्माल  स्टील रोलिंग मिल अन्य कम्पनियों की तुलना में ज्यादा रोजगार देकर गंाधी जी के कुटीर उद्योगों को बढावा देकर मजबूत व समृद्ध शब्द बनाने के स्वप्न को साकार कर रही है। लेेेेकिन सरकार हमारी दिक्कतों की और ध्यान नही दे रही है।
  उन्होने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कुटीर उद्योगों को बढावा दे तथा स्माल स्टील रोलिंग मिलों को बैंकिग योजनाओं का लाभ दिलाए। सरकारी नीतियों के अनुरूप हमारे तैयार माल को और एस आई मार्का की तरह मानते हुए  15-20 प्रतिशत की खरीदारी करे। उन्होने उन्होने फैक्ट्रियों तक जा रहे जर्जर विद्युत तारों को  बदलवाने की भी मंाग उठाई, क्योंकि जर्जर तारों मे फाल्ट होने के कारण फैक्ट्रियों को विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नुकसान उठाना पड रहा है।   
 वैस्टर्न यू.पी.स्मॉल स्टील रोलिंग मिल्स एसोसिएशन की बैठक मे मुख्य रूप से अनुज तायल (श्री स्टील्स), दीपक (अनामिका), अजय कैप्टन (मोनिस), सुशान्त (एसएमआर), संजय कुमार (शुभ स्टील), अमित कुमार (नयन  इस्पात), निशान्त कुच्छल (बाबा), अनिरूद्ध कुमार (स्वास्तिक उद्योग) सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।