डेढ़ करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी

नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर (वार्ता) देश में अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी हो चुके हैं और इनके माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों पर हर दिन 52 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व एकत्रित किया जा रहा है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि फास्टैग के जरिए टोल टैक्स भुगतान को गत 15 दिसम्बर से क्रियान्वित किया गया है और इनकी बिक्री बहुत तेजी से हो रही है। इस व्यवस्था के क्रियान्वयन से टोल प्लाजा पर जाम की समस्या से निजात मिल रही है और वाहनों की आवाजाही आसान हो रही है।
मंत्रालय के अनुसार हर दिन करीब एक लाख फास्टैग जारी किए जा रहे हैं और लोगों में इसकी खरीद को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर हर दिन 30 लाख से ज्यादा लोग फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फास्टैग से भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहा है। उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए फास्टैग रिजार्च को आसान बना दिया गया है और इसे भीम यूपीआई एप से जोड़ा गया है।