ग्राम कानीगढ़ी एवं राजापुर कला के सरकारी विद्यालयों में चलाया गया सफाई अभियान


गौतमबुद्धनगर। सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में स्वच्छता कार्यक्रम को जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जा रहा है ताकि इस महत्वाकांक्षी अभियान का जनसामान्य को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। इस श्रंखला में पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचा रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा ग्राम कानीगढ़ी एवं राजापुर कला के सरकारी विद्यालयों में विशेष सफाईर् अभियान संचालित करते हुए सफाई के कार्य को अंजाम दिया गया। 
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जनपद में जारी रहेगा और व्यापक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।