केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा ने किया सीएए व एनआरसी का समर्थन

राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। प्रताप नगर स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को
केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर की अध्यक्षता में
बैठक का आयोजन किया गया। जारी एक बयान में संस्था के प्रधान सुरेंद्र
खुल्लर, देवराज आहूजा, बालकृष्ण खत्री ने केंद्र सरकार के सीएए व एनआरसी
कानून का समर्थन करते हुए कहा कि दूसरे देशों से आए प्रताडि़त
अल्पसंख्यकों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश
विभाजन के बाद पाकिस्तान में 20 प्रतिशत पंजाबी समुदाय के लोग थे और
अकेले कराची में 51 प्रतिशत पंजाबी रहते थे। उन्होंने बताया कि अतीत में
केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान से आने वाले लोगों को जब सहूलियत दी गई थी
तो उनमें से कुछ लोग दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व अन्य प्रदेशों में रहने
लगे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीएए व एनआरसी
कानून बनाए जाने के बाद न केवल इन लोगों को स्थायी नागरिकता मिलेगी,
बल्कि अन्य देशों के पीडि़त अल्पसंख्यकों को भी नागरिकता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इस कानून के प्रति गुमराह किया जा रहा है,
जबकि इस कानून के लागू होने के बाद देश में रहने वाले किसी व्यक्ति की
कोई नागरिकता नहीं जाएगी। बैठक के दौरान चंद्रभान नागपाल, ओमप्रकाश
ग्रोवर, ओपी बंधू, हरवंशलाल मिगलानी, अशोक गेरा आदि सदस्य शामिल रहे।