सम्भल में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर युवक की मृत्यु

सम्भल,31 दिसम्वर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में सम्भल के बहजोई क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहजोई क्षेत्र के काली मंदिर मौहल्ला के निवासी सोनू (28)सुबह नौ बजे मोटरसाइकिल से पाठकपुर से बहजोई की ओर आ रहा था। इस बीच बहजोई से लगभग एक किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल काे उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।