सीएम विंडो में दर्ज कराई सीवर ओवरफ्लो व बिजली संबंधी समस्या की शिकायत

राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। साइबरसिटी के अत्यंत व्यस्त मार्ग बहरामपुर रोड की दुर्दशा
दूर करने और रोड पर लाइटों की व्यवस्था करने की मांग को लेकर पिछले 5
वर्षों से संघर्ष कर रहे राजेश पटेल ने शुक्रवार को एक बार पुन: सीएम
विंडो में शिकायत देकर समस्या के समाधान की मांग की। राजेश पटेल ने बताया
कि बहरामपुर रोड पिछले 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। रोड के किनारे से
निकले ड्रेनेज के जाम होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो करके सडक़ पर भरा
रहता है। लंबे अर्से से रोड की लाइटें खराब होने के कारण शाम होते ही सडक़
पर अंधेरा छा जाता है और लोगों को आवागमन के दौरान और परेशानियों का
सामना करना पड़ता है।  सडक़ के आस-पास स्थित दर्जनों कंपनियों में काम
करने वाले कर्मचारी एवं महिलाओं का आवागमन इस मार्ग से होता है। गंदा
पानी भर जाने और अंधेरा रहने के कारण उन्हें प्रतिदिन परेशानी हो रही है।
समस्या को लेकर पिछले 5 वर्ष से लगातार नगर निगम और प्रशासन से शिकायत की
जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ता राजेश पटेल ने
बताया कि जनवरी 2015 से यह समस्या है। अब प्रशासनिक लापरवाही की सारी
हदें पार हो रही हैं। इस समस्या की शिकायत नगर निगम के टोल फ्री नंबर से
लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, निगमायुक्त, मेयर मधु आजाद से
की जा चुकी है, लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान का प्रयास नहीं किया।
तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने 3 माह
पूर्व रोड पर लाइटें लगवाई भी तो अब तक उनका कनेक्शन नहीं किया गया है।
राजेश पटेल ने कहा कि अब हार थक कर इसकी शिकायत सीएम विंडो पर लगाई गई है
और नागरिकों की तरफ से मांग है कि शासन और प्रशासन शीघ्र ही इस समस्या का
समाधान करें।