मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने दोपहर बाद जिलाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवश्यक मीटिंग की तथा कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर समीक्षा की। दोपहर बाद मंडलायुक्त संजय कुमार व डीआईजी उपंेद्र अग्रवाल मुजफ्फरनगर पहुंचे तथा कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में उन्होंने अधिाकरियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के साथ शुक्रवार को होेने वाली नमाज के बारे में समीक्षा की। उन्होंने नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं होने दी जाये। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने एसएसपी अभिषेक यादव को निर्देश दिया कि पुलिस नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाये तथा पूर्व में नगर की आबोहवा को बिगाडने का प्रयास करने वालो पर कडी नजर रखे। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम कर लिये गये है तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी है तथा सभी को निर्देश दिया गया है कि जागरूक नागरिक अपने अपने क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखे और कोई भी असमाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है तो तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे। बैठक के बाद मंडलायुक्त एवं डीआईजी अधिकारियों के साथ साथ कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला, मिमलाना रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से मिलकर शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की। मंडलायुक्त संजय कुमार के साथ डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एएसपी डा. दीक्षा शर्मा आईपीएस, शहर कोतवाल अनिल कपरवान सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
शहर के विभिन्न स्थानों का मंडलायुक्त व डीआईजी ने किया दौरा