मुंबई 31 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में डॉक्टर के किरदार में नजर आयेंगी।
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। हाल ही में नेहा धूपिया के शो में नजर आए रोहित ने कैटरीना के रोल को लेकर यह खुलासा किया।
रोहित शेट्टी ने बताया कि कैटरीना फिल्म में एक डॉक्टर के रोल में नजर आने वाली हैं। उन्होंने कहा , “ कैटरीना एक क्विज मास्टर की तरह हैं क्योंकि वह बहुत सारे सवाल पूछती रहती हैं। वह बहुत सारे सवाल पूछती हैं...क्या यह ठीक है? क्या यह सही है? मैं उसे बताता था कि वह सुंदर दिख रही है, लेकिन एक समय के बाद मैं जवाब देना बंद कर देता था।”
सूर्यवंशी में डॉक्टर के किरदार में नजर आयेंगी कैटरीना