आस्था, अर्थव्यवस्था का अभिनव संगम बनी गंगा यात्रा: योगी

कानपुर, 31 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि यह गंगा यात्रा नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए निकाली गयी जोकि आस्था और अर्थव्यवस्था का अभिनव संगम साबित हुई है।
श्री योगी ने यहां लव कुश बैराज पर गंगा यात्रा के समापन समारोह में एक विशाल जनसभा को संबोधित हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने वर्ष 2014 में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का संकल्प लिया था और अपेक्षा की थी कि गंगा भक्तों, किसानों, युवाओं के अलावा समाज के प्रत्येक तबके को साथ लेकर के जन प्रतिनिधि एक अभियान चलाएं, यह गंगा यात्रा उसी अभियान की एक कड़ी है।
मुख्यमंत्री ने पांच दिनों तक चली गंगा यात्रा के जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम इस यात्रा के समापन समारोह के दौरान गंगा को धर्म, अर्थ और भारतीयता के साथ जोड़ने का संकल्प लेते हैं।