मुंबई 22 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार इंद्र कुमार सिंघम स्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके काम को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया। अब चर्चा है कि अजय एक सोशल कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे जिसका निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे। फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम रोल में होंगे।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कॉमेडी के साथ एक स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज होगा जिससे यह हल्के-फुल्के मोमेंट्स के साथ प्रभावशाली भी लगे। बताया जा रहा है कि अजय अब सीरियस पीरियड ड्रामा और ऐक्शन फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं। वह कुछ अलग लेकिन प्रासंगिक करना चाहते हैं। इंद्र कुमार की फिल्म की कहानी से अजय काफी इम्प्रेस हुए थे।
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर फिल्म बनायेंगे इंद्र कुमार