अक्षय के साथ बेलबॉटम में काम करेंगी नूपुर सैनन


मुंबई 30 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति सैनन की बहन नूपुर सैनन फिल्म बेलबॉटम में अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आ सकती है।
नूपुर ने अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' काम किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब यह जोड़ी फिलहाल 2 में भी नजर आयेगी। इसके अलावा अक्षय के साथ नूपुर एक फिल्म में भी नजर आएंगी। नूपुर, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में लीड रोल में नजर आएंगी जो उनकी बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म के लिये उनका लुक टेस्ट हो चुका है।
बताया जा रहा है कि फिल्म बेलबॉटम में नूपुर सेनन, अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाएंगी और ये एक बहुत मजबूत किरदार होगा। फिल्म बेल बॉटम पहले फिल्म जनवरी 2021 में रिलीज होने वाली थी, अब इसे अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा।