अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनायेंगे आनंद एल राय


मुंबई 13 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि आनंद एल राय ने अपनी अगली फिल्म के लिये अक्षय कुमार को साइन किया है। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष में काम करते नजर आ सकते हैं। ऐसा पहली बार होगा जब तीनों ऐक्टर्स एक साथ काम करेंगे और तीनों को स्क्रीन पर देखना काफी दिलचस्प होगा।

बताया जा रहा है कि फिल्म की जल्द ही घोषणा होगी। इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड होगी और फिल्म की शूटिंग कुछ महीने में शुरू हो जाएगी।