वाशिंगटन 07 जनवरी अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पेर ने अमेरिकी सैनिकों के ईराक छोड़ने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए है कि इराक से अमेरिकी सेना को वापस भेजने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
श्री एस्पेर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,“इराक से सेना को वापस बुलाने संबधी किसी मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका मध्य पूर्वी क्षेत्र में सैनिकों की नयी तैनाती कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि इराक की संसद में विदेशी सैनिकों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र और अन्य स्रोतों को इस्तेमाल करने के खिलाफ और सेनिकों को वापस उनके देश भेजने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया था। श्री एस्पेर ने हालांकि अमेरिकी सेना के वापस जाने की रिपोर्टस को खारिज कर दिया है।
अमेरिकी सेना की इराक छोड़ने की योजना नही: एस्पेर