मुंबई, 20 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘झुंंड’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
सुपरहिट फिल्म 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले फिल्म 'झुंड' बना रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं जो गली में खेलने वाले बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
अमिताभ ने फर्स्ट लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में अमिताभ बैक पोस्चर में खड़े दिखाई दे रहे हैं और स्लम ऐरिया में रखी रेड ऐंड वाइट फुटबॉल को निहारते नजर आ रहे हैं।