अनुराग ठाकुर पर 72 घण्टे और प्रवेश वर्मा पर 96 घण्टे तक चुनाव प्रचार पर रोक


नई दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता)।गौरतलब है कि श्री ठाकुर ने 27 जनवरी को रिठाला में रैली की थी। इस रैली के वायरल वीडियो में श्री ठाकुर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं “देश के गद्दारों को.....”। कांग्रेस ने इस मामले को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।
श्री वर्मा ने अपने विवादित भाषण में कहा था,“ राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती हैं तो मैं अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी सारी मस्जिदें हटवा दूंगा।”
पश्चिम दिल्ली से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने 28 जनवरी को कहा था, “ शाहीन बाग में लाखों लोग जमा हैं। दिल्ली की जनता को सोच-समझकर ही फैसला लेना चाहिए। एक दिन ये लोग आपके घरों में घुस जाएंगे, आपकी मां-बहनों से दुष्कर्म करेंगे और उन्हें मार देंगे।” उनके इसी बयान पर उसी दिन चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। चुनाव आयोग ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आपत्तिजनक एवम भड़काऊ बयानों को देखते हुए उन पर क्रमश 72 तथा 96 घण्टे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। आयोग ने इन दोनों नेताओं को इस मामले में नोटिस जारी कर आज रात बारह बजे तक जवाब देने को कहा था।
गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं को भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया था। आयोग ने कहा है कि ये दोनों नेता इस सूची से बाहर रहेंगे।