बहराइच, 25 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में बहराइच के नेपालगंज-रुपईडीहा अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार तड़के कोहरे के कारण दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गये ।
पुलिस ने यहां कहा कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया है । घायल चालक को मेडिकल कालेज रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि शनिवार की सुबह रुपईडीहा बस स्टैंड से रोडवेज बस यात्रियों को लेकर नानपारा जा रही थी जबकि बहराइच डिपो की बस यात्रियों को लेकर रुपईडीहा आ रही थी। रुपईडीहा इलाके के नेपालगंज-रुपईडीहा मार्ग पर सुमेरपुर गांव के निकट अचानक दोनों बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
एक मरीज के सर में चोट लगी है जिसे इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है ।
बहराइच में दो बस की टक्कर में एक की मौत ,20 घायल