बलरामपुर में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार चाचा-भतीजे की मृत्यु

बलरामपुर, 05 जनवरी  उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में रविवार को गन्ना लदे ट्रक की चपेट मे आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके आठ साल के भतीजे की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रो ने यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटईमैदा स्थित बजाज चीनी मिल के निकट गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार 35 वर्षीय ढेले और उसके आठ वर्षीय भतीजे शेरे आलम की मौके पर मृत्यु हो गयी।
दोनों साइकिल पर पुरैना वाजिद से दूसरे गाँव नारायन डिहवा जा रहे थे,तभी यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।