संतकबीरनगर 06 जनवरी उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह साइकिल सवार दूध विक्रेता को बचाने के चक्कर में निजी बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें दूध विक्रेता की मौत हो गयी और 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये ।
पुलिस की मदद से घायलों को संतकबीरनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार की सुबह घना कोहरा होने कारण थोड़ी ही दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट एसी बस राष्ट्रीय राजमार्ग के भुवरिया चौराहे पर पहुंची थी कि सड़क पार कर रहे साइकिल सवार दूध विक्रेता हरिहर यादव को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। इस घटना में दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई।
बस और ट्रक टक्कर में एक की मौत, 25 घायल