तुमकुर, 04 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक के तुमकुर जिले में डोडगुनी के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 206 में एक गाड़ी और निजी बस के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही बस की डोडगुनी के पास टैंक बंड रोड पर करीब 0200 बजे भिड़ंत हुई जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गयी। आग लगने के कारण गाड़ी में सवार तीन लोग बुरी तरह से आग की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी , जबकि बस में सवार यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
मृतकाें की पहचान एन होसाहाली निवासी वसंतकुमार (23), रमैया (62) और नरसम्मा (60) के रुप में की गयी है। हादसे में घायल रविकुमार (23), राधामनी (30), नरसिम्हा मूर्ति (40) और गोवरम्मा (28) को तुमकुरु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बस, वैन की टक्कर से तीन की मौत, चार घायल