पटना 23 जनवरी (वार्ता)। बिहार सरकार से मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने से बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तीन दिवसीय हड़ताल कल देर रात समाप्त होने के बाद आज से राज्य की सभी दवा दुकानों के खुल जाने से मरीजों ने राहत की सांस ली।
बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य में दवा के सभी थोक एवं खुदरा कारोबारी फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता एवं पारदर्शिता, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक समेत कई मांगों के समर्थन में बुधवार को तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए।
इतना ही नहीं एसोशिएशन ने सरकार को चेतावनी भी दी थी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आगे वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। दवा कारोबारियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर देखा गया।
बिहार में आज से खुल गई दवा की सभी दुकानें, मरीजों को राहत