बिजनौर में दो चचेरे भाईयों की हत्या

बिजनौर 10 जनवरी उत्तर प्रदेश में बिजनौर के गांव गंज इलाके में दो चचेरे भाईयों की हत्या कर दी गई ।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने शुक्रवार को यहां कहा कि दोनों का शव गांव गंज इलाके के काली मंदिर के पास बरामद किया गया । दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं । लगता है कि दोनों को लाठी डंडे और से पीअ कर मार डाला गया है ।
पास में शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं ।
दोनों की पहचान सुखी और प्रेम के रूप में हुई है । पूछताछ के लिये कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है । पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश मान रही है । दोनों की हत्या गुरूवार की देर रात की गई है ।