ब्रिटेन, फ्रांस, कोरिया की चीन को सहायता की पेशकश

बीजिंग, 29 जनवरी (स्पूतनिक)। चीन में दिन-ब-दिन तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए ब्रिटेन, फ्रांस और दक्षिण कोरिया ने चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने की इच्छा व्यक्त की है। चीन में इस वायरस से संक्रमित होने के कारण अभी तक 132 लोगों की जान जा चुकी है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से कोरोना वायरस को लेकर फोन पर बातचीत की थी।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्यूंग व्हा ने एक बयान में कहा,“ परेशानियों के समय पड़ोसी मुल्कों को एक-दूसरे की सहायता और समर्थन करना चाहिए। इस भीषण महामारी को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया चीन की मदद करने के लिए तैयार है और जल्द से जल्द जरूरी आवश्यक चिकित्सा की आपूर्ति भी करेगा।”
ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने भी मदद करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि चीन को आवश्यक चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के लिए ब्रिटेन पूरी तरह से तैयार है। फ्रांस के विदेश मंत्री ने जीन यवेस ले ड्रिअन ने कहा कि इस भीषण वायरस को रोकने के लिए चीन द्वारा उठाये कदमों की फ्रांस सरकार ने सराहना की है।
श्री यवेस ले ड्रिअन ने कहा,“ यदि चीन को किसी भी तरह की सहायता की जरूरत होगी तो फ्रांस हर संभव सहायता करने के लिये तैयार है।”
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 132 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 5974 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा हांगकांग में आठ, मकाऊ से सात और ताइवान से आठ ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है और दुनिया भर में 9239 लोगों पर इस संक्रमण की चपेट में आने के खतरा है। यह आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और फिलहाल इसकी कोई रोकथाम नज़र नहीं आ रही है।