ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौते को दी मंजूरी, यूरोपीय युनियन से बाहर हो जाएगा ब्रिटेन

लंदन। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समझौते को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। समझौते के पक्ष में 330 वोट जबकि विरोध में 231 वोट पड़े। इसी के साथ वर्षों की देरी के बाद ब्रिटेन के 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।हालांकि अभी  ईयू-यूके विदड्रॉवल एग्रीमेंट बिल  को अनिर्वाचित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और यूरोपीय संसद द्वारा पारित किया जाना बाकी है, जिसे केवल औपचारिकता मात्र माना जा रहा है। ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी अपनी सदस्यता खत्म करने की ओर बढ़ रहा है।