बुलंदशहर में कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु

बुलंदशहर 02 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने गुरूवार को बताया कि नई मंडी चौकी के हीरापुर गांव निवासी विनोद (40) अपने एक दोस्त के साथ औरंगाबाद से बीती रात अपने गांव लौट रहा था कि स्याना रोड स्थित काशीराम आवास के सामने विपरीत दिशा से आते एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कैंटर लेकर भाग रहे चालक को क्षेत्रवासियों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया ।