नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक पचास वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है जिसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब दस बजे द्वारका मोड मेट्रो स्टेशन पर यह हादसा हुआ। नोएडा की ओर जा रही मेट्रो के प्लेटफॉर्म नंबर एक के आगे व्यक्ति ने कूदकर खुदकुशी कर ली। उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था।
उन्होंने कहा कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द्वारका मोड मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने की खुदकुशी